Monday, 13 April 2020

नेत्रदान , Eye Donation

आज अपनी बात एक छोटी सी कहानी से शुरू करती हूँ एक 20 वर्ष का युवक पिताजी के साथ रेलगाड़ी मे सफर कर रहा था । जब रास्ते मे पहाड़, नदी, हरे वन, लहलहराती फसलें आदि देखता तो पिता को कहता देखो कितना सुंदर दृश्य है। पिता उसके बारे मे बताते, वह ताली बजा कर खुश होता। साथ मे बैठे सहयात्रियों ने उस पिता से कहा शोर बन्द करें। उस पिता ने कहा इसे कैसे मना करुं। यह अन्धा था दो दिन पूर्व ही इसे नेत्र मिले हैं तो इसे असीम प्रसन्नता हो रही है। यह सुनकर सहयात्रियों...

Sunday, 10 December 2017

संकल्प दिवस

समाजसेवी संस्था यश सेवा समिति द्वारा दधीचि देह दान समिति और गूँज के शिविर का आयोजन वाणी विहार उत्तम नगर के भाटिया कॉलेज में 9 दिसम्बर ,2017 को किया गया।  इस मौके पर यश सेवा समिति के 51 सदस्यों ने श्री यशपाल भाटिया जी की स्मृति में नेत्रदान, देहदान, अंगदान का संकल्प लेकर 9 दिसम्बर को "संकल्प दिवस" के रूप में मनाया। श्री रामधन नांगरु जी के मार्गदर्शन में सबने संकल्प लिया।  इसी के साथ यश सेवा समिति ने "एक कपड़ा ,एक जिंदगी" के तहत हजारों गर्म,ठंडे कपड़े ,जूते बाढ़ पीड़ितों के लिए गूँज संस्था को प्रदान किये...

 

Subscribe to our Newsletter

Contact US

Email us: yashsewasamiti@gmail.com

Our Team Memebers